खबर है पोसोको यानि पॉवर सिस्टम ऑपरेशन कॉर्पोरेशन लिमिटेड की अब राजयोग की मांग कार्पोरेट से लेकर सरकारी महकमों में भी होने लगी है। इसी कड़ी में नई दिल्ली में भारत सरकार के उद्यम के एक्ज्यूक्यूटिव ट्रेनिज़ के लिए आंतरिक शक्तियों के विकास एवं तनावमुक्त जीवनशैली विषय पर कार्यशाला आयोजित हुई, जिसमें महाराष्ट्र, तेलंगाना, हरियाणा, उत्तराखण्ड एवं छ.ग. समेत अन्य कई राज्यों से टेनिज़ ने भाग लिया।
एक दिवसीय इस कार्यशाला को सम्बोधित करने आए लोधी रोड सेवाकेन्द्र की प्रभारी बीके गिरिजा एवं तनाव प्रबंधन विशेषज्ञ बीके पीयूष ने प्रतिभागियों को आत्मा का वास्तविक परिचय दिया तथा कई गतिविधियों के माध्यम से परिस्थितियों में स्थिर रहने की कला सिखाई।