New Delhi

जब हम अच्छे कर्म करते हैं तो कभी न कभी उसके अच्छे परिणाम सामने आते हैं ये बात अमेरिका से आए 7 बिलीयन एक्ट ऑफ गुडनेस के डायरेक्टर बीके रामप्रकाश सिंघल ने नई दिल्ली में ऑल इंडिया रेडियो में हुए टॉक शो के दौरान कही इस शो को आर जे गरिमा होस्ट कर रहीं थी जिनकी उपस्थिति में आम जनता को रेडियो के जरिए बीके रामप्रकाश ने यह संदेश दिया कि श्रेष्ठ कर्म मनुष्य को हमेशा समय पर मदद का अहसास कराते हैं इसके अलावा उन्होंने 2011 में वर्ल्ड ट्रेड सेंटर में हुई घटना और परमात्मा की मदद का अनुभव सभी को सुनाया इस मौके पर आर के पुरम सेवाकेंद्र की बीके ज्योति भी मौजूद रहीं।
वहीं आरके पुरम सेवाकेंद्र पर सात अरब सत्कर्मों की महायोजना के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें अभियान के निदेशक बीके रामप्रकाश सिंघल ने अपने सुंदर अनुभव सभी को सुनाते हुए सदा श्रेष्ठ कर्म करने का आहवान किया। इसके साथ ही पावर प्वाइंट प्रेज़ेंटेशन के ज़रिए श्रेष्ठ कर्म से होने वाले लाभ भी बताए कार्यक्रम में बकी अनीता समेत बड़ी संख्या में सेवाकेंद्र से जुड़े लोग मौजूद रहे।

GWS Peace News

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *