अब खबर दिल्ली की है जहां लोधी रोड सेवाकेंद्र द्वारा मार्च महीने को महिला सशक्तिकरण मास के रूप में मनाया जा रहा है जिसके अंतर्गत भारत सरकार के दिल्ली पर्यटन विकास निगम लिमिटेड के लिए चाणक्यपुरी के 5 स्ट्रार होटल सम्राट में आध्यात्मिकता से महिला सशक्तिकरण विषय पर संगोष्टी का आयोजन हुआ।
इस दौरान होटल के निदेशक पीयूष तिवारी, राजयोग शिक्षिका बीके लता, पूर्व आई.एफ.एस अधिकारी बीके डॉ. सविता आनंद और लोधी रोड सेवाकेंद्र से आए तनाव प्रबंधन विशेषज्ञ बीके पीयूष ने अपने विचार रखे।