दिल्ली में नेवी चिल्ड्रेन स्कूल, जो कि चाणक्यपुरी में स्थित है एवं दिल्ली के नामीग्रामी विद्यालयों में से एक है। यहाँ पर ब्रह्माकुमारीज़ के लोधी रोड सेवाकेन्द्र द्वारा सकारात्मक चिंतन विषय पर कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें वरिष्ठ फैकल्टी बीके पीयूष ने विचारों को सकारात्मक बनाने के लिए राजयोग का अभ्यास करने की कला सिखाई।
इस संगोष्ठी में स्कूल के प्रधानाचार्य, उपप्रधानाचार्य, वरिष्ठ अध्यापकों समेत लगभग 500 विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम के समाप्ति में बच्चों को मेडिटेशन भी कराया गया, जिसके पश्चात् उन्होंने अपने अनुभवों को सभी के साथ साझा।