आज मनुष्य चांद तक पहुंच गया है लेकिन खुद की पहचान से कोसां दूर है और यही सबसे बड़ा कारण है जिसकी वजह से लोग दुखी व तनाव में हैं जिसके बारे में चर्चा करने के लिए और लोगों से स्वयं की मुलाकात कराने के लिए नई दिल्ली में नेहरू प्लेस के बीएसईएस ऑफिस में कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें पहले सेशन में हू एम आई और दूसरे सेशन में आत्मा की अष्ट शक्तियों के बारे में प्रकाश डाला गया।
मुख्य वक्ता के तौर पर मौजूद बीके सोनिया ने बताया कि जब हम स्वयं को पहचान परमात्मा से कनेक्शन जोड़ते हैं तभी आत्मा की सूक्ष्म शक्तियां जागृत होती हैं। इसके साथ ही बीके संध्या ने राजयोग का अभ्यास कराया।