भारत के नवनिर्वाचित 14वें राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान में गुरूग्राम के ओम् शांति रिट्रीट सेंटर की निदेशिका बीके आशा, दिल्ली खानपुर सेवाकेंद्र प्रभारी बीके आशा, मंडावली सेवाकेंद्र प्रभारी सुनिता, करोल बाग सेवाकेंद्र की वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका बीके सविता के प्रतिनिधित्व से मुलाकात की तथा उन्हें शुभकामनाएं दी। इसके साथ ही संस्था प्रमुख राजयोगिनी दादी जानकी द्वारा भेजे बधाई संदेश से अवगत कराते हुए कहा कि दादी जी ने आपके सफल जीवन की कामना के साथ माउण्ट आबू आने का निमंत्रण दिया है। मुलाकात के दौरान बीके आशा ने उन्हें ईश्वरीय साहित्य और सौगात भेंट कर मुख्यालय माउंट आबू आने के लिए आंमत्रित भी किया।