दिल्ली के दक्षिण में स्थित छतरपुर मंदिर में सिरी फोर्ट सेवाकेंद्र द्वारा विश्व में शांति व पवित्रता के वायब्रेशन फैलाने के लिए योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान के अतिरिक्त महासचिव बीके बृजमोहन, पूर्वी दिल्ली की प्रभारी राजयोगिनी दादी कमलमणि, सिरी फोर्ट सेवाकेंद्र प्रभारी बीके गीता, करोल बाग सेवाकेंद्र प्रभारी बीके पुष्पा की उपस्थिति में दिल्ली जोन के हजा़रों सदस्यों ने गहन योग तपस्या द्वारा वायुमण्डल को शांतिपूर्ण व शक्तिशाली बानया. अंत में संस्थान के सदस्यों ने अपने आर्शीवचनों से सभी को लाभान्वित किया।