राष्टीय विज्ञान दिवस पर आंतरिक विज्ञान बनाए शक्तिवान विषय पर ब्रह्माकुमारीज़ के दिल्ली के साइंटिस्ट एण्ड इंजीनियरिंग विंग तथा लोधी रोड सेवाकेंद्र द्वारा ऑनलाइन इवेंट का आयोजन किया गया जिसमें प्रभाग के अध्यक्ष बीके मोहन सिंघल, राष्ट्रीय संयोजक जवाहर मेहता और ज़ोनल कॉर्डिनेटर बीके पीयूष ने आंतरिक विज्ञान क्या है और इससे स्वयं को कैसे मज़बूत बनाया जा सकता है इस पर सुंदर जानकारी दी। इसके साथ ही डीआरडीओ में लेसर साइंस और टेक्नोलॉजी सेंटर के डायरेक्टर एच बी श्रीवास्तव, वेंबले में इनर स्पेस की कॉर्डिनेटर बीके दक्षा, लोधी रोड सेवाकेंद्र प्रभारी बीके गिरीजा ने भी अपनी बात रखी।