नई दिल्ली के पहाडगंज सेवाकेंद्र द्वारा विश्व शांति के लिए सहज राजयोग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में लेडी हार्डिग मेडिकल कॉलेज की डायरेक्टर डॉ. आशा गांधी, दिल्ली के आर.एस.एस स्कूल के ट्रस्टी स्वदेश चड्ढा, आर.एस.एस से पहाडगंज के जिला अध्यक्ष अरूण, पहाड़गंज की पार्षद बबिता भरीजा उपस्थित थे।
जिसमें मिनिस्ट्री ऑफ आयुष से आये योग टीचर ने शारीरिक व्यायाम व सेवाकेंद्र प्रभारी बीके ज्योति ने राजयोग मेडिटेशन द्वारा आत्म अनुभूति और परमात्म अनुभूति कराई।
साथ ही नोएडा सेक्टर-26 से आयी राजयोग शिक्षिका बीके ललिता ने राजयोग और योगा में अंतर स्पष्ट किया और अंत में अतिथियों ने अपने विचार व्यक्त किए।