हरियाणा के नरवाना में शाश्वत यौगित खेती को लेकर एक दिवसीय किसान प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर संस्था के ग्राम विकास प्रभाग के पंजाब ज़ोन के संयोजक बीके विजय ने बताया कि शाश्वत यौगिक खेती की पुरातन तकनीक के प्रयोग से फसलें पैदा करके देशभर के हज़ारों किसान भरपूर लाभ ले रहे है। वहीं मौजूद अन्य अतिथियों में पी.एन.बी. एफटीसी सच्चाखेडा की डायरेक्टर किरण कुमारी, लुवास हिसार के पूर्व विस्तार शिक्षा निदेशक राजेन्द्र श्योकन्द व कृषि अधिकारी कुलदीप शर्मा ने ब्रह्माकुमारीज़ संस्था के प्रयासों की जमकर सराहना की। कार्यक्रम में सेवाकेन्द्र प्रभारी बीके सीमा समेत बड़ी संख्या में किसान मौजूद थे।