शिक्षक नयी पीढ़ी के लिए लाईट हाउस विषय पर पंजाब के मोहाली सेवाकेन्द्र द्वारा ऑनलाइन परिचर्चा का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मोटिवेशनल स्पीकर प्रो ईवी गिरीश, राजकीय कालेज मोहाली के प्राचार्य प्रो जतिन्दर कौर, रोपड़ सेवाकेन्द्र प्रभारी बीके रमा तथा बीके अदिति शामिल हुई। कार्यक्रम में प्रो ईवी गिरीश ने कहा कि सबके मन में ऐसे शिक्षक के प्रति स्नेह व आदर रहता है जो पढ़ाई में बच्चों की सत्यता के आधार पर विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करता है
कार्यक्रम में सेवाकेन्द्र प्रभारी बीके बीके रमा ने आशिर्वचन देते हुए कहा की शिक्षक बच्चों के आदर्श होते है इसलिए ऐसा कर्म करना चाहिए जिससे बच्चों के श्रेष्ठ भाग्य का निर्माण हो सके। इसके साथ ही कुछ समय के लिए श्रोताओं को राजयोग का अभ्यास भी कराया गया।