उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से गोरखपुर के शाहपुर सेवाकेंद्र की बी.के. बेला और बी.के. पारूल ने मुलाकात की और मकरसंक्रांति की ढ़ेर सारी शुभकामनाएं दी। ये मौका गोरखनाथ मंदिर के प्रसिद्ध खिचड़ी फेयर का भी था जिसमें बहनों ने न सिर्फ उनसे मुलाकात की बल्कि उन्हें ब्रह्माकुमारीज़ द्वारा विश्व के 140 देशों में कि जाने वाली सेवाओं के बारे में संक्षिप्त जानकारी भी दी जिसे सुनकर वे काफी खुश हुए। इसके साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ फरवरी में संस्थान के मुख्यालय माउंट आबू में होने वाले इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस में सादर आमंत्रित किया।
इससे पूर्व उत्तरप्रदेश सरकार द्वारा लगाए गए गोरखपुर महोत्सव में ब्रह्माकुमारीज़ द्वारा दो स्टॉल लगाए गए जिसमें Spiritual Exhibition के माध्यम से हजारों लोगों ने ईश्वरीय संदेश प्राप्त किया।