अब चलते है हिमाचल प्रदेश के मंडी जहां स्वर्णिम संस्कृति से स्वर्णिम संसार विषय के तहत स्थानीय सेवाकेंद्र द्वारा भीमकाली मंदिर में भव्य कार्यक्रम का उद्घाटन उपायुक्त ऋग्वेद ठाकुर, लोक जन संपर्क विभाग के उपनिदेशक मंजुला, जिला लोकसंपर्क अधिकारी सचिन सागर समेत गई गणमान्य अतिथियों की मौजूदगी में हुआ इस अवसर पर संस्थान के कला एवं संस्कृति प्रभाग के राष्ट्रीय संयोजक बीके दयाल, मुख्यालय संयोजक बीके सतीश तथा विभिन्न प्रान्तों से कई बीके सदस्य शामिल हुए।
सेवाकेंद्र प्रभारी बीके शीला के निर्देशन में हुए इस कार्यक्रम का लक्ष्य प्राचीन भारतीय संस्कृति का संरक्षण तथा विकास रहा, जिसमें कला से जुड़े शहर के विभिन्न संगठन एकजुट हो सामने आए।