उत्तर प्रदेश में महोबा के नेहरू इंटर कॉलेज में युवाओं में नैतिक मूल्यों की पुनर्नस्थापना विषय पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान प्राचार्य रामकृपाल यादव, जिला पंचायत सदस्य विक्रम परिहार समेत स्कूल का पूरा स्टाफ मौजूद था। कार्यक्रम में बीके रागिनी, बीके श्वेता और बीके राजेश्वरी ने महिला सशक्तिकरण तथा व्यसनमुक्ति पर चर्चा की और बच्चों को स्वामी विवेकानंद का दृष्टांत बताते हुए उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।