वहीं मंदसौर में भी शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में सभी शिक्षकों के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें शहर के अनेक विद्यालय के शिक्षकों ने हिस्सा लिया व कार्यक्रम का शुभारंभ वंदे मातरम तथा दीप जलाकर किया।
मंदसौर प्रेम क्लब के अध्यक्ष नरेंद्र अग्रवाल ने सिर्फ शिक्षक दिवस पर ही नहीं बल्कि वर्ष भर शिक्षकों का सम्मान करने की बात कही। वहीं सेवाकेंद्र प्रभारी बीके समिता ने कहा कि शिक्षक एक मोमबत्ती की तरह है जो स्वयं जलकर अनेक आत्माओं को प्रकाशित करता है।