Ludhiana, Punjab

कहते हैं सेहत ही व्यक्ति की सबसे बड़ी पूंजि है, लेकिन आज जीवन की उधेडबुन में व्यक्ति इस पर ध्यान नहीं देता है ऐसा कहना है लुधियाना की असिस्टेंट कमिश्नर जनरल डॉ. पूनम प्रीत कौर का
दरअसल पूनमप्रीत कौर लुधियाना के डीसी ऑफिस में आयोजित कार्यशाला में अपनी राय दे रही थी यह कार्यशाला पुलिस प्रशासन और ब्रह्माकुमारीज़ द्वारा आयोजित थी जिसमें प्रमुख वक्ता माउंट आबू से आए कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रेम मसंद थे कार्यशाला में डॉ. मसंद ने कहा कि आज प्रकृति, भावना और एटानॉमी तेजी से बदल रही है इसलिए हमें शारीरिक और मानसिक रूप से दुरूस्त रहना है।
इसके पश्चात डॉ. मसंद ने सभी को गीत की धुन पर शारीरिक व्यायाम कराया जिसका सभी ने भरपूर लाभ लिया।
डॉ. प्रेम मसंद के लुधियाना पहुंचने पर नीवा, लुधियाना मैनेजमेंट एसोसिएशन, सतलुज क्लब, भुट्टा ग्रुप ऑफ कॉलेजस, सेक्रेड हार्ट कॉन्वेंट स्कूल, ढोलेवाल सैन्य शिविर और आयकर कार्यालय में भी इस प्रकार की कार्यशालाओं का आयोजन हुआ जो शिविल लाईन्स सेवाकेंद्र की प्रभारी बीके सरस के मार्गदर्शन में आयोजित थी

GWS Peace News

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *