लुधियाना के झंडे में स्थित संस्था के विश्व शांति सदन में अभिभावकों के लिए प्रभावशाली परवरिश की कला विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य रुप से दिल्ली से शक्ति नगर सेवाकेन्द्र प्रभारी बीके चक्रधारी पहुंची, जहां उन्होंने बताया कि माता-पिता के पालन पोषण का प्रभाव उनके बच्चे तथा उनके बच्चों के भी बच्चों की पीढियों तक पड़ता है, इसलिए पेरेंटिंग सबसे गहरी जि़म्मेदारी है। वहीं विश्व शांति सदन की प्रभारी बीके सरसवती ने इस कार्यक्रम को आयोजित करने का उद्देश्य बताया। कार्यक्रम में पूर्व महापौर एच.एस. गोहलवारिया, नोवा साइकल्स के अध्यक्ष ओंकार सिंह पाहवा, हैबोवाल की पार्षद संयुक्ता अग्रवाल समेत अन्य विशिष्टजनों ने भी अपनी शुभकामनाएं व्यक्त की। इस अवसर पर दिल्ली शक्ति नगर से आई बीके लता समेत स्थानीय सेवाकेन्द्र से अन्य बीके बहनें भी विशेष रुप से