लखनउ के गोमती नगर सेवाकेंद्र द्वारा निर्माण हो रहे गुलज़ार उपवन में 12 ज्योतिर्लिंगम झांकी का आयोजन किया गया जिसका उद्घान उत्तर प्रदेश सरकार के कानून मंत्री बृजेश पाठक, गन्ना एवं मील विकास मंत्री सुरेश राणा की धर्मपत्नी रीता राणा की मौजूदगी में सम्पन्न हुआ झांकी अवलोकन के दौरान गोमती नगर सेवाकेंद्र प्रभारी बीके राधा ने उन्हें निराकार परमात्मा शिव के अवतरण और उनके अलौकिक कर्तव्यों की जानकारी दी और अंत में बृजेश पाठक ने निर्माणाधीन गुलज़ार उपवन में ईंटे भी रखी।