Lucknow, Uttar Pradesh

कोरोना के प्रभाव से देश के सबसे बड़े राज्य यूपी में भी हालात गम्भीर है। इससे बचाव के लिए यूपी सरकार काफी सतर्कता बरत रही है साथ ही योगी सरकार ने योजना भवन में यूपी के 52 मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल तथा डायरेक्टर्स के लिए इंस्पीरेशनल टॉक का आयोजन किया जिसमें गोमती नगर सेवाकेन्द्र प्रभारी बीके राधा को विशेष वक्ता के रुप में आमंत्रित किया गया।
सोशल डिस्टेसिंग को ध्यान में रखते हुए यह आयोजन ऑनलाईन था जिसमें विडियो कॉन्फ्रेस के ज़रिए वे एक दूसरे से कनेक्ट थे इस दौरान गोमती नगर सेवाकेन्द्र प्रभारी बीके राधा ने कहा कि चिकित्सकों को भगवान का दूसरा रुप कहते हैं। आज महामारी के रुप में फैले कोरोना से बचाव के लिए चिकित्सकों की मुख्य भूमिका है। इसलिए हर किसी को स्वस्थ रहने के लिए आध्यात्मिक चेतना का विकास जरुरी है। वहीं बीके स्वर्णलता ने भी कहा कि राजयोग ध्यान से आत्म विश्वास के साथ रोग प्रतिरोधक क्षमता भी बढ़ती है ऐसा कहते हुए अंत में उन्होंने राजयोग का अभ्यास भी कराया।

GWS Peace News

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *