Leh Ladakh

अच्छी खबर लद्दाख के लेह.. जहां 2565वीं बुद्ध जयंति का सेलिब्रेशन इंटरनेशनल वेबिनार का आयोजन कर किया गया महाबोधी इंटरनेशनल मेडिटेशन सेंटर लेह तथा लायंस क्लब दिल्ली वेज रीलिजन वर्ल्ड के संयुक्त प्रयास से आयोजित इस वेबिनार का मुख्य विषय इस कोविड महामारी से निपटने के लिए बुद्ध की शिक्षाओं की प्रासंगिकता की खोज करना रहा। महात्मा गौतम बुद्ध ने दुनिया को शांति का संदेश दिया उन्होंने हमेशा सभी के कल्याण की बात कही बुद्ध का संदेश आज के जीवन में भी उतने ही प्रासंगिक हैं और इन्हें अपनाकर बहुत कुछ सीखा जा सकता है।
वर्तमान परिस्थिति में उनकी किन शिक्षाओं को अमल में लाया जाए उस पर अपने विचार रखने के लिए विशेष यह वेबिनार आयोजित किया गया जिसमें लोक सभा स्पीकर ओम प्रकाश बिरला, यातायात एवं परिवहन केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, आर्ट ऑफ लिविंग फाउंडेशन के फाउंडर श्री श्री रवि शंकर, अहिंसा विश्व भारती के फाउंडर और प्रेसिडेंट आचार्य डॉ. लोकेश मुनि, ऋषिकेश से परमार्थ निकेतन आश्रक के प्रेसिडेंट स्वामी चिदानंद सरस्वती, ऑल इंडिया इमाम ऑर्गनाइज़ेशन के चीफ इमाम डॉ. इमाम उमर अहमद इल्यासी, लद्दाख के सांसद जामयांद सेरिंग नाम्गाल और ब्रह्माकुमारीज़ की ओर से बीके डॉ. बिन्नी सरीन समेत देश-विदेश की जानी मानी कई हस्तियां व आध्यात्मिक गुरू शामिल हुए।
एक तरफ जहां मुख्य वक्ताओं ने जहां गौतम बुद्ध की शिक्षाओं का जिक्र किया तो वहीं बीके डॉ. बिन्नी सरीन ने कर्मों के सिद्धांतों के बारे में बताते हुए राजयोग मेडिटेशन कराया।

GWS Peace News

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *