लद्दाख में लेह के शांति स्तूप में विशेष इवेंट आयोजित किया गया जिसमें कठुआ सेवाकेंद्र की बीके वीणा विशेष रूप से आमंत्रित हुईं इस दौरान बीके वीणा ने कार्यक्रम में हिस्सा लेते हुए सभी से विश्व प्रेम और भाईचारे की भावना को बढ़ावा देने के लिए विश्व एक परिवार है इस भावना से जीवन में आगे बढ़ने का आहवान किया साथ ही उपस्थित भिक्षुओं व धर्मप्रेमियों को ईश्वरीय सौगात भेंट किया इस मौके पर बीके मनु, बीके नीरा, बीके पल्लवी समेत कई सदस्य मौजूद रहे।