हरियाणा में कुरुक्षेत्र विश्व विद्यालय में ऑनलाइन स्टूडेंट इंडक्शन प्रोग्राम 2020 के अन्तर्गत बी-टैक विद्यार्थियों के लिए मास्टरिंग इमोशन विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में दिल्ली के लोधी रोड सेवाकेन्द्र से प्रेरक वक्ता बीके पीयूष ने जीवन में आगे बढ़ने के लिए तथा व्यक्तित्व विकास के लिए सकारात्मक इमोशन्स को बढ़ावा देने पर दिया। इस कार्यक्रम के समाप्ति पर प्रश्नोत्तर सत्र समेत प्रतिभागियों ने अपने अनुभवों को साझा किया।