हरियाणा के कुरूक्षेत्र स्थित कुरुक्षेत्र विश्व विद्यालय के सीनेट हाल में दर्शन शास्त्र के श्रीमद भगवद गीता अध्यन केंद्र द्वारा श्रीमद भगवद गीता पर सेमिनार का आयोजन हुआ.. मुख्यालय माउंट आबू से संस्थान के अतिरिक्त महासचिव बीके बृजमोहन, गीता ज्ञान विशेषज्ञ बीके उषा, श्रीमद भगवत गीता अध्यन केंद्र के निदेशक प्रो. देसवाल एवं विशिष्ठ अतिथियों द्वारा दीप जलाकर कार्यक्रम का आगाज हुआ।
सेमिनार में बीके ब्रिज मोहन ने वर्तमान परिस्थिति में भगवत गीता के ज्ञान को यूज करने की प्रेरणा दी साथ ही पत्राचार पाठ्यकर्म की निदेशिका मंजुला चौधरी ने भी अपने विचार रखे।
सेमिनार में बीके उषा ने बताया की कैसे सर्व शास्त्र शिरोमणि श्रीमद भगवत गीता हमारे अन्दर संस्कारों का सृजन कर जीवन जीने की कला सिखाती है अंतिम कड़ी में बीके सदस्यों का शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया गया वहीं अतिथियों को ईश्वरीय सौगात भेंट की गई।