हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में ग्रीन द नेचर क्लीन द नेशन विषय पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। ब्रह्माकुमारीज़ के स्थानीय सेवाकेंद्र द्वारा नेचर पार्क पर अयोजित इस कार्यक्रम में जिला सहायक वन सरंक्षक सत्य प्रकाश, नेहरू युवा केंद्र के संयोजक लाल सिंह, राजस्व केंद्र के प्रधान आयुक्त एस.एन ठाकुर, हरियाणा के पानीपत से आए बीके भारत भूषण, सेवाकेंद्र प्रभारी बीके किरण, बीके शिवानी मुख्य रूप से उपस्थित रहें।
कार्यक्रम में बीके भरत भूषण ने प्रकृति को हरा भरा बनाने के ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने का आह्वान किया साथ ही बीके पूजा ने प्रकृति के साथ मन को राजयोग मेडिटेशन द्वारा क्लीन करने की अपील की और अंत में अतिथियों ने नेचर को ग्रीन व क्लीन बनाने के लिए प्रोत्साहित किया।