जीवन में शांति व खुशी आए यह चाहना सभी की रहती है लेकिन उस खजाने की चाबी कहां है ? यह चाबी भौतिकता के अंदर ही कहीं गुम हो गई है, इस चाबी के बारे में सभी को बताने के लिए पंजाब के मोहाली स्थित सुख, शांति भवन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया……जिसमें मुख्य वक्ता के तौर पर माउंट आबू से आयी तनाव प्रबंधन विशेषज्ञ और वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका बीके उषा ने सभी को संबोधित किया।
आज दुनिया में देखा जाए तो ज्ञान की कमी नहीं है लेकिन मन सदा शांत कैसे रहें इस ज्ञान से मानव अनभिज्ञ है,…….विज्ञान अपनी चरम सीमा पर है, लेकिन व्यक्ति की खुशियां निम्न स्तर पर हैं……….इन सब का कारण जीवन में आध्यात्मिक ज्ञान व दैवी गुणों की कमी है, अगर व्यक्ति भौतिकता और आध्यात्मिकता को मिला दे तो जीवन में सुख व शांति सहज ही प्राप्त हो जाती है।
इस दौरान मोहाली की उपायुक्त गुरप्रीत कौर, पंजाब प्रदेश महिला कमिशन की उपाध्यक्ष सतवीर कौर, सीमा सुरक्षा बल के उप महानिदेशक सतवीर कौर, सीमा सुरक्षा बल के उप महानिरीक्षक इंद्रजीत, हरियाणा के एडीशनल ऐडवोकेट जनरल हरीश घई, पंजाब के पूर्व स्वास्थ्य निदेशक डॉ. पूर्ण सिंह जस्सी, सेवाकेंद्र प्रभारी बीके प्रेमलता समेत अनेक लोग मौजूद थे।