हरियाणा में करनाल के सेक्टर-7 सेवाकेंद्र पर राजयोग द्वारा खुशनुमः जीवन जीने की कला विषय पर आध्यात्मिक सम्मेलन का आयोजन किया गया कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य वक्ता के रूप में संस्था के मुख्यालय माउंट आबू से कृषि व ग्राम विकास प्रभाग के उपाध्यक्ष बीके राजू, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सी.सी.एच.एयू के रिजनल निदेशक डा. धर्मवीर यादव, एन.डी.आर.आई से पहुंचे प्रिंसिपल वैज्ञानिक डा. नरेश कुमार, सी.एस.एस.आर.आई से प्रिंसिपल वैज्ञानिक डा. प्रवीन कुमार, चाइल्ड एंड वुमेन वेलफेयर आफिसर मधु पाठक एवं सेवाकेंद्र प्रभारी बीके प्रेम द्वारा दीप प्रज्वलन से हुआ। कार्यक्रम में बीके राजू ने जीवन में सच्ची व स्थाई खुशी के लिए अपने वास्तविक स्वरूप को जानना जरूरी बताया, तो वही अतिथियों ने भी अपने विचार व्यक्त किये। आगे बीके प्रेम ने विषय के तहत सभा को संबोधित किया तो वही चाइल्ड एंड वुमेन वेलफेयर आफिसर मधु पाठक ने भी अपने दिल के उदगार रखे। कार्यक्रम का आगाज स्वागत नृत्य से हुआ तो वही अंत में सभी ने राजयोग का अभ्यास किया अतिथियों द्वारा बीके राजू को सम्मानित किया गया तो वही बीके प्रेम ने सभी को ईश्वरीय सौगात भेट की।