कानपूर के कल्यानपुर स्थित ब्रह्माकुमारिज के एंजेल्स वर्ल्ड में नगर के कमिश्नर डॉ. राज शेखर अपने पुरे परिवार सहित पहुँचे सभी ने 3 डी मूवी के द्वारा राजयोग की अनुभूति की, और साथ ही वैल्यू बेस्ड ऐजूकेशन प्रदर्शनी का अवलोकन किया वरिष्ठ राजयोग शिक्षक बीके प्रकाश ने सभी को राजयोग ध्यान प्रक्रिया एवं आध्यात्मिक ज्ञान के बारे में अवगत कराया तो वही सेवाकेन्द्र प्रभारी बीके उमा एवं विकासनगर सेवाकेन्द्र प्रभारी बीके नीलम ने अतिथियों को शौल पहेनकर सम्मानित किया।