कानपुर के मेहरबान सिंह का पुरवा तपोवन सेवाकेंद्र पर क्षेत्रीय संचालिका बीके दुलारी का 92वां जन्मोत्सव शहर के गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में संपन्न हुआ इस एपलक्ष्य में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अनिल मिश्रा, पूर्व चिकित्सा निदेशक डॉ. बीके रामबाबू ने सक्रिय रूप से हिस्सा लिया और बीके दुलारी जी के त्याग, तपस्या व ईश्वरीय सेवाओं की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए उनकी दीर्घायु होने की मंगल कामना की साथ ही संस्थान से जुड़ने पर हुए अनुभवों को बताते हुए सभी को इस संस्था से जुड़ने का आहवान किया इस दौरान किदवई नगर सेवाकेंद्र की बीके आरती, बिंदकी सेवाकेंद्र प्रभारी बीके सीता समेत अन्य बीके सदस्य उपस्थित रहे।