यूपी कानपुर के बिठूर में स्थित ब्रह्माकुमारीज़ के एन्जिल वर्ल्ड एवं आध्यात्मिक संग्राहलय में कानपुर के सी.एम.ओ. डॉ. अनिल मिश्रा, डॉ. गौतम, डॉ. विजय कुमार एवं मेडिकल कॉलेज के प्रो. डॉ. रघुवंशी ने शिरकत की, जहां यूपी स्वास्थ्य सेवा के पूर्व निदेशक डॉ. राम बाबू ने सभी का मार्गदर्शन किया।
इस मौके पर कल्यानपुर सेवाकेन्द्र की प्रभारी बीके उमा एवं वरिष्ठ राजयोग शिक्षक बीके प्रकाश ने उनका स्वागत करते हुए उन्हें ईश्वरीय सौगात भेंट की। आगे सेवा स्थान का अवलोकन कराया एवं आध्यात्मिक ज्ञान की चर्चा की। वहीं कोरोना संकट के चलते संस्था द्वारा की गई सेवाओं के लिए डॉ. अनिल मिश्रा ने सराहना की। इस दौरान डॉ. रामबाबू ने ग्रामीण लोगों की स्वास्थ्य सेवाओं के लिए आधुनिक प्रणाली से सुसज्जित एम्बुलेंस समर्पित की और भविष्य में ग्रामीण क्षेत्रों के ज़रुरतमंद लोगों के लिए निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाकेन्द्र खोलने का भी संकल्प लिया।