अभियान के तहत कादमा के झोझूकलां में भी विधायक सुखविंदर मांढी ने कहा कि आध्यात्मिक एवं मानवीय मूल्यों से ही हम स्वर्णिम भारत का निर्माण कर सकते हैं। इस अवसर पर अभियान संयोजक बीके कंचन व बीके कमल ने.. युवाओं के लिए सकारात्मक चिंतन, स्वच्छ मन तथा मेडिटेशन को लेकर समाज में नैतिकता का प्रचार प्रसार करना ही अभियान का उद्देश्य बताया।
इस मौके पर झोझूकलां में भाजपा ज़िला महासचिव एडवोकेट सुनील श्योराण, आर्य सीनियर सेकेंडरी स्कूल के निदेशक अशोक शर्मा व आर्यन कोचिंग सेन्टर के निदेशक रविन्द्र आर्य, सेवाकेन्द्र प्रभारी बीके वसुधा समेत अन्य कई अतिथि शामिल थे। आगे अभियान के अन्तर्गत कई स्कूलों समेत अन्य स्थानों में भी युवाओं को प्रेरित किया गया।