हरियाणा के कादमा में शहीद उधम सिंह दिवस के उपलक्ष्य में बलिदान एवं अध्यात्म विषय पर हरियाणा युवा आयोग के अध्यक्ष एवं शहीद भगत सिंह के पौत्र यादवेन्द्र सिंह संधू ने बतौर मुख्य वक्ता के तौर पर उपस्थित थे, जिन्होंने उधम सिंह के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा त्याग एवं बलिदान से अपनी भूमि की रक्षा कर सकते है, वहीं सेवाकेन्द्र प्रभारी बीके वसुधा ने कहा कि बलिदान एवं आध्यात्म का गहरा संबंध है क्योंकि अध्यात्म हमें त्याग तपस्या निःस्वार्थ सेवा करना सिखाती है।
कार्यक्रम में आर्यन कोचिंग सेंटर के निदेशक रविन्द्र सांगवान, पतंजलि योग समिति के ज़िला प्रभारी विकास राणा समेत अन्य कई अतिथियों मौजूद थे, जिन्होंने कार्यक्रम के पश्चात् सेवाकेन्द्र के आंगन में पौधे रोपे।