अंतर्राष्ट्रीय नशा व मादक पदार्थ निषेध दिवस के अवसर पर नशा मुक्त संस्कार युक्त दिव्य समाज निर्माण विषय पर हरियाणा में कादमा के झोझूंकला सेवाकेंद्र पर सेमिनार का आयोजन किया गया सामाजिक दूरी के साथ आयोजित इस कार्यक्रम में एसएचओ दलबीर सिंह, सेवाकेंद्र प्रभारी बीके वसुधा ने कहा कि जब तक मां-बाप संस्कारों से युक्त पीढ़ी का निर्माण नहीं करेंगे तब तक नशे के खिलाफ आंदोलन को गति नहीं मिल सकती है। कार्यक्रम के संचालक हिंदुस्तान स्काउट एवं गाइड के जिला मीडिया प्रभारी बिशन सिंह आर्य ने युवा पीढ़ी से अपनी उर्जा का सदुपयोग करने और नशे से दूर रहने का आहवान किया अंत में सभी पुलिसकर्मियों को सम्मानित भी किया गया।