कानपूर झासी हाय-वे एन.एच 27 के टोल प्लाज़ा में कर्मचारियों को भी बीके भगवान ने ईश्वरीय संदेश देने के साथ-साथ तनावमुक्ति के दिप्स दिए। उरई सेवाकेन्द्र द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में नेशनल हाई वे अथॉर्टी ऑफ इंडिया के सहायक जनरल मैनेजर महेश कुमार आर, टोल प्लाज़ा मैनेजर राघवेन्द्र पाण्डे, डिप्टी मैनेजर वैंकटराव बंदारु, असिस्टेंट पी.आर.ओ दीनानाथ तिवारी, एडमिन मैनेजर जतिन अरोड़ा, पीयूष तिवारी समेत अन्य स्टाफ भी विशेष रुप से इस कार्यक्रम में मौजूद था।