इसी के अंतर्गत जम्मूकश्मीर के श्रीनगर में भी बीएसएफ के जवानों के लिए दो दिवसीय तनाव प्रबंधन कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें आईजी एस.एस चाहर, डीआईजी एस.सी बुड़ाकोटी, डीआईजी एस.एस गुलेरिया, डीआईजी विनोद कुमार समेत कई गणमान्य अतिथियों ने कैंडल लाइटनिंग कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया.
इस कार्यक्रम में भी कई सत्रों का आयोजन किया था जैसे स्वयं को जन शांति की अनुभूति करना, रिश्तो में सामंजस्यता जिसें बीके मीनाक्षी, बीके संजीव और बीके जयश्री ने संबोधित किया वही प्रतिभागियों को सीआरपीएफ के डीसी बीके मुकेश द्वारा सात दिन का कोर्स करने के लिए प्रेरित किया गया। इस कार्यक्रम का 200 से भी अधिक बीएसएफ के जवानों ने लाभ लिया.