जम्मू के बीसीरोड सेवाकेंद्र द्वारा सुसाइड प्रिवेंशन एंड स्ट्रेस रिडक्शन विषय पर सीआईएसऍफ के जवानों के लिए उनके कार्यालय में आयोजित हुआ कार्यक्रम, कमांडेंट राहुल कुमार भी रहे उपस्थित, लेह लद्दाख में ब्रह्माकुमारिज की प्रभारी बीके सुदर्शन ने सदैव सकारात्मक विचारों का ही स्मरण करने का किया आह्वान, अंत में राजयोग करने की भी दी प्रेरणा।