हरियाणा में संस्था के दिल्ली ज़ोन द्वारा चलाए गए अभियान ‘डिज़ाइन योर डेस्टिनी‘ के तहत होडल के आस-पास के क्षेत्रों में स्थित एम.वी.एन यूनिवर्सिटी, एडवांस्ड कॉलेज तथा अग्रवाल कॉलेज में कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जहां फरीदाबाद से आई राजयोग शिक्षिका बीके प्रीती, होडल की सेवाकेन्द्र प्रभारी बीके ऊषा एवं अन्य सदस्यों ने विद्यार्थियों से युवा सशक्तिकरण को लेकर चर्चा की और किसी भी परिस्थिति का सामना करने के लिए अपने दृष्टिकोण को सकारात्मक बनाए रखने की सलाह दी। वहीं दूसरा कार्यक्रम, एडवांस्ड कॉलेज ऑफ टेक्नॉलोजी एण्ड मैनेजमेंट में आयोजित किया गया, जिसमंम बहादुरगढ़ सेवाकेन्द्र से आए बीके संदीप ने विद्यार्थियों को सक्सेस मंत्र दिए, अपने उद्बोधन में उन्होंने 150 छात्राओं को जीवन में सफल होने के नियम बताए और राजयोग मेडिटेशन का भी अभ्यास। इसी प्रकार अन्य कई स्थानों में भी कार्यक्रम सम्पन्न हुए।