हरियाणा में बहादुरगढ़ की हिंदुस्तान पेट्रोलियम लिमिटेड के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिये तनाव मुक्ति सेमिनार का आयोजन किया गया जिसमें माउंट आबू से आयी ज्ञानामृत पत्रिका की संयुक्त संपादिका बीके उर्मिला, राजयोग शिक्षिका बीके अंजली एवं अन्य बीके सदस्य मौजूद थे।
कार्यशाला में बीके उर्मिला ने कहा कि आज चारों ओर तनाव व अशांति का वातावरण बना हुआ है इसका मूल कारण यह है हमारी अधिक इच्छायें है और जब ये इच्छायें पूरी नहीं होती है तो कोध्र बढ़ता है इसलिये हमें चाहिये कि हम कम संसाधनों में संतुष्ट रहें व अपने आत्मिक स्वरूप का आनंद लें।
ऐसे ही पारलेजी बिस्किट कंपनी में एंगर मेनेजमेंट विषय पर कार्यशाला हुई जिसमें बीके उर्मिला ने कोध्र के कारण और निवारण बताते हुये कहा कि जब हम काम्प्टीशन की दौड़ में पीछे हो जाते हैं तब हमारा कोध्र बढ़ता है व जीवन में तनाव की अनुभूति होती है इसके साथ ही उन्होंने कहा कि यदि हम नियमित आध्यात्मिक ज्ञान एवं राजयोग का अभ्यास करें तो जीवन में खुशी व शक्ति का अनुभव होगा।