यूपी में हाथरस के आनंदपुरी सेवाकेंद्र द्वारा विश्व शांति एवं सद्भावना के लिए प्रभातफेरी निकाली गई जिसमें जैसी दृष्टि वैसी सृष्टि, कल का भारत स्वर्णिम भारत समेत अनेक स्लोगनों की तख्ती हाथ में लेकर अनेक सदस्यों ने सहभागिता की और लोगों में जागृति लाने का प्रयास किया इस रैली में सेवाकेंद्र प्रभारी बीके शांता, बीके दुर्गेश, बीके श्वेता समेत अनेक सदस्य मौजूद रहे।