यूपी के हाथरस स्थित मंदबुद्धि और असहायजनों के अपनाघर आश्रम के शपथ ग्रहण समारोहण में ब्रह्माकुमारीज़ समेत भरतपुर से आए डॉ. बी.एम. भारद्वाज, आपनाघर आश्रम के राष्ट्रीय अध्यक्ष एम.पी. सिंह व अन्य विशिष्ट अतिथि शामिल हुए, आनन्दपुरी कॉलोनी सेवाकेन्द्र की प्रभारी बीके शांता ने जीवन को तनावमुक्त बनाने के लिए राजयोग द्वारा आश्रम में शांति का माहौल बनाने की बात कही।