जल है तो कल है, जल नहीं तो कल भी नहीं जल को व्यर्थ गवाने वालो की वजह से एक दिन इस समाज को भरी कीमत चुकानी पड़ेगी यह उक्त विचार रखे आनंदपुरी सेवाकेंद्र परभारी बीके शांता ने दरअसल उन्हें दुनं पब्लिक स्कूल में आयोजित जल संरक्षण कार्यक्रम को उद्बोधित करने के लिए मुख्य अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया गया था।
इनर व्हील क्लब द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में स्कूल के प्रिंसिपल डॉ. नायक, वाइज प्रिंसिपल संजय शर्मा, जॉइंट सहेली के डायरेक्टर बृजमोहन, इनर्व्हील क्लब की अध्यक्षा राधा गावर समेत कई गणमान्य अतिथि मौजूद रहे जिन्होंने बच्चो को पर्यावरण संरक्षण हेतु प्रेरणाए दी।