यूपी के हाथरस स्थित सासनी सेवाकेन्द्र पर जल संरक्षण सप्ताह की शुरुआत की गई, आनन्दपुरी कॉलोनी सेवाकेन्द्र द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में नवोदित कवयित्री, जल संरक्षण पर बनी फिल्म ‘सेव वाटर‘ की निर्देशिका हेमाराज ने बेटियों के संरक्षण पर ज़ोर दिया, मौके पर आनन्दपुरी कॉलोनी की प्रभारी बीके शान्ता, ब्रजभाषा फिल्म निर्माता एवं गायक जे.एस चौहान, आशु कवि अनिल बौहरे मुख्य रुप से मौजूद रहे।