यूपी के हाथरस में जनपदीय जनमंच तथा भारतीय नागरिक कल्याण एवं अपराध निरोधक समिति के स्वंसेवको ने शहर का निरिक्षण किया और उसकी रिपोर्ट नगरपालिका अध्यक्ष अशीष शर्मा को सौंपी गयी इस दौरान ब्रह्माकुमारीज़ के आनंदपुरी सेवाकेंद्र संचालिका बीके शांता भी मौजूद थी सर्वेक्षण रिपोर्ट में बताई गयी समस्याओं के निराकरण के लिए आशीष शर्मा ने अधिशासी अधिकारी स्वदेश आर्य को सौंप दिया बीके शांता ने इस दौरान हाथरस को स्वच्छ बनाने के लिए अंतः करण को स्वच्छ बनाने का आह्वाहन किया क्योंकि उनका मानना है कि अगर अंतः साफ है, तो बाहरी स्वच्छता के बिना व्यक्ति रह नहीं सकता
आपको बता दें आनंदपुरी सेवाकेंद्र द्वारा अपनी कॉलोनी और शहर को स्वच्छ बनाने के लिए समय समय पर सदप्रयास किया जाता रहा है।