हरियाणा के रादौर में नई गीता पाठशाला का षुभारंभ सरपंच गोपाल कृष्ण कम्बोज ने फीता काटकर एवं षिवध्वजा रोहण कर किया…………इस दौरान सेवाकेंद्र प्रभारी बीके राज ने कहा कि संस्थान का उद्देष्य है गांव–गांव में सेवाकेंद्रो की स्थापना कर अध्यात्मिक क्रांति लायी जाए, जिससे मानव चरित्रवान बन सकें, साथ ही आथीतियों को ईष्वरीय सौगात भेंट कर सम्मानित भी किया।
इसी क्रम में ग्राम मेहरा में बीके राज एवं बीके राजू ने परमात्म परिचय देते हुये षिव और षंकर में महान अंतर बताया एवं राजयोग सीखकर जीवन को पवित्र बनाने की सलाह दी।