विहासा फैसिलिटेटर्स रियूनियन रिट्रीट का आयोजन गुरूग्राम के ओम शांति रिट्रीट सेंटर में आयोजित किया गया जिसमें माउंट आबू, दिल्ली एनसीआर, मुंबई, पुणे, लखनउ, चेन्नई, ग्वालियर समेत अनेक स्थानों से आए लगभग पैतालिस फैसिलिटेटर्स मौजूद थे।
इस रिट्रीट में मेडिकल विंग के प्रेसिडेंट डॉ. अशोक मेहता, माउंट आबू के ग्लोबल हॉस्पिटल के आए बीके स्टीफन, मुंबई से आए मेडिकल कंसल्टेंट बीके डॉ. सचिन परब, पुणे से आए विहासा के नेशनल कॉर्डिनेटर डॉ. मनोज मटनानी, ओआरसी की निदेशिका बीके आशा ने फैसिलिटेटर्स को संबोधित किया…
इस रिट्रीट के दौरान राजयोग शिक्षिका बीके सुनैना, बीके दिव्या समेत अन्य सदस्यों ने कई प्रकार की एक्टिविटिज़ कराई जिससे सभी के अंदर रचनात्मकता और विचारों में सकारात्मकता आई