वैल्यूज़ इन हेल्थकेयर, अ स्प्रिचुअल अप्रोच ट्रेनिंग प्रोग्राम का आयोजन गुरूग्राम के ओआरसी में किया गया। विशेष रूप से यह वर्कशॉप मेडिकल विंग द्वारा चिकित्सकों के लिए आयोजित की गई थी, जिसमें मेडिकल विंग के अध्यक्ष बीके डॉ. अशोक मेहता, ओआरसी की निदेशिका बीके आशा, मेडिकल कंसल्टेंट बीके डॉ सचिन परब समेत अनेक चिकित्सक मौजूद थे।
डॉ. अशोक मेहता ने कहा कि एक चिकित्सक होने के नाते हम पेशेंट का तो ध्यान रखते हैं लेकिन उससे पहले हमें अपने शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक स्वास्थ्य का ध्यान रखना चाहिए तभी हम मरीज़ों का सही उपचार कर सकते हैं, वहीं बीके आशा ने वर्तमान में आ रही मूल्यों की कमी से व्यक्तिगत व व्यवसायिक जीवन में होने वाले समस्यओं और उसके समाधान पर चर्चा की।
अंत में सभी चिकित्सकों ने कार्यक्रम के दौरान हुए अनुभवों को सभी के साथ साझा किया और बताया कि वे भविष्य में किन बातों का ध्यान रखेंगे और उन्हें इस बात का आभास हुआ है कि राजयोग ही हर समस्या का समाधान है।
इस मौके पर हैप्पी हर्ट्स, शाइनिंग स्टार्स, ब्लिसफुल माइंड्स और फ्लाइंग एंजल्स ये चार ग्रुप्स बनाए गए थे जिसमें डॉ. सचिन परब समेत अनेक चिकित्सक फैसिलिटेटर्स मौजूद थे। इस दौरान क्रिएटिविटी, विज़ुलाइज़ेशन, मेडिटेशन, एप्रिसिएशन जैसी एक्टिविटीज़ शामिल थी।