हरियाणा के बहादुगढ़ में उपमंडल मुख्यालय पर योग प्रमियों ने उत्साहपूर्वक योग क्रियाओं में भागदारी निभाई। बादली रोड स्थित डॉ. भीमराव अंबेडकर खेल स्टेडियम प्रांगण में आयोजित उपमंडलस्तरीय विशाल योग दिवस का शुभारम्भ एस.डी.एम जग निवास ने दीप जलाकर किया। इस मौके पर बहादुरगढ़ सेवाकेन्द्र की प्रभारी बीके अंजलि, नोडल अधिकारी डॉ. मोहम्मद कमर, नायब तहसीलदार श्री भगवान, बीईओ मदनलाल चोपड़ा, योग प्रशिक्षक दीपक कादियान, लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता के.एस पठानिया भी उपस्थित थे।
मौजूद लोगों के बीच एस.डी.एम जग निवास ने कहा कि योग को दैनिक जीवन आत्मसात करते हुए हम स्वास्थ्य सुधार की दिशा में अहम जिम्मेवारी निभा सकते है। वहीं बीके अंजलि ने सभी को राजयोग का अभ्यास करकराकर, अतिथियों को ईश्वरीय सौगात भेंट की।