Haryana

संस्था प्रमुख राजयोगिनी दादी जानकी के दिल्ली पहुंचने पर ओआरसी की निदेषिका बीके आषा, संस्थान के अतिरिक्त महासचिव बीके बृजमोहन, ओआरसी की सहनिदेषिका बीके शुक्ला समेत अन्य कई सदस्य दादी जी का स्वागत करने दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंचे।
ओआरसी, गुरुग्राम
इस दौरान गुरुग्राम के ओम शांति रिट्रीट सेन्टर में उनका भव्य स्वागत हुआ। जहां ओआरसी वासियों ने गीत व कविता के माध्यम से दादी के प्रति अपने दिल के उद्गार बया किए।
कार्यक्रम में दिल्ली ज़ोन की सहनिदेशिका राजयोगिनी दादी रुकमणी, बीके बृजमोहन, बीके आशा, ओआरसी की सहनिदेशिका बीके गीता, शक्ति नगर की प्रभारी बीके चक्रधारी ने दादी जी के दिल से स्वागत किया। वहीं दादी जानकी ने अपने आर्शीवचन दिए।
इस मौके पर बड़ी संख्या में दिल्ली ज़ोन की वरिष्ठ बीके बहनों समेत अन्य लोग मौजूद थे।