Haryana

जिन्हें हम सजा समझते है असल में वो हमारे कर्म ही होते है जो फिर लौटकर हमारे पास आते है.. यह वाक्या सीनियर राजयोग टीचर बीके मधु ने गुरुग्राम के ओम शांति रिट्रीट सेंटर में आयोजित राजयोग शिविर को संबोधित करते हुए कहे, शिविर में शिक्षा प्रभाग की एक्सिकेटिव मेंबर बीके सीमा ने परमपिता परमात्मा के साथ रिश्ते जोड़ने के कई तरीके बताए।
इस मौके पर ओआरसी की वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका बीके विजय ने कहा कि शिविर के दौरान जो शांति की प्राप्ति हुई है उसे कायम रख, शांति की देवी और शांति के देवता बनाने की अपील की।
इस शिविर में हर वर्ग के लोगों ने शामिल होकर योग पर जानकारी प्राप्त की, वही अंत में सभी प्रतिभागियों को ईश्वरीय सौगात दी गई।