Haryana

मानवीय मूल्यों के समावेश से ही बेहतर समाज का निर्माण होता है लेकिन ये सहज तब हो जाता है जब मानवीय मूल्यों की शिक्षा देश का भविष्य कहे जाने वाले बच्चों को उनके विद्यार्थी जीवन में दी जाए जिससे उनका व देश का भविष्य उज्जवल हो सके इस बात को ध्यान में रखते हुए गुरूग्राम के ओम् शांति रिट्रीट में मारूती कम्पनी के कर्मचारियों के बच्चों के लिए पांच दिवसीय लाइफ स्किल कैंप का आयोजन किया गया
कैंप में आए बच्चों के रचनात्मक और बौद्धिक विकास के लिए कई तो शरीर को स्वस्थ रखने के लिए शारीरिक व्यायाम, खेलकूद, डांस की भी आयोजित हुए जिसमें बच्चों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया इस दौरान ओआरसी की निदेशिका बीके आशा वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका बीके मधु और अल्वर सेवाकेंद्र की प्रभारी बीके ममता ने बच्चों को अच्छे संस्कारों की शिक्षा दी
इस दौरान मारूती के गुरूग्राम स्थित प्लांट के एच.आर मैनेजर डॉ. सी.डी. शर्मा, एम.पी.टी प्लांट के यूनियन मेंबर बुद्धि प्रकाश ने बच्चों से कैंप का भरपूर लाभ लेने की अपील की।
बच्चों में एकाग्रता, शीतलता, परखने के की शक्ति, सहनशक्ति, सहयोग करने जैसी कई शक्तियों के विकास के लिए उन्हें राजयोग मेडिटेशन की शिक्षा दी और उसका अभ्यास भी कराया।

GWS Peace News

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *