गुरूग्राम के ओम् शांति रिट्रीट सेंटर में मारूति कम्पनी के कर्मचारियों के बच्चों के लिए 5 दिवसीय लाईफ स्किल कैंप का अयोजन किया गया जिसमें 150 से अधिक बच्चों ने भाग लिया ओआरसी की निदेशिका बीके आशा ने बच्चों का गुणगान करते हुए कहाकि बच्चों में मासूमियत, आज्ञाकारिता, नई चीज सीखने की ललक, सहयोग करने की भावना, हर किसी से प्रेमपूर्ण व्यवहार करने की कला पहले से ही होती है साथ ही वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका बीके विजय ने बच्चों से समय का विशेष ध्यान रखने की सलाह दी।
कैंप के दौरान बच्चों के चारीत्रिक उत्थान के लिए अनेक आध्यात्मिक एवं नैतिक विषयों की जानकारी दी गईऔर राजयोग का अभ्यास भी कराया गया तो स्किल डवलपमेंट के लिए भाषण, लेखन, खेल-कूद, वाद-विवाद की प्रतियोगिताअें भी आयोेजित की गयी थी
कार्यक्रम में मारूति कम्पनी गुरूग्राम प्लांट के यूनियन अध्यक्ष राजेश कुमार, मानेसर प्लांट के यूनियन अध्यक्ष अजमेर सिंह, कम्पनी यूनियन के महासचिव दौलत सिंह, राकेश सिंह एवं एच.आर मैनेजर सी.डी. शर्मा भी शामिल हुए और इस कैंप के प्रति अपनी शुभभावनाएं व्यक्त की।